Madhya Pradesh
फर्जी अटेंडेंस मामले में भोपाल के डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई

भोपाल में फर्जी अटेंडेंस लगाने के मामले में 13 डॉक्टरों की सैलरी काट दी गई है। यह गड़बड़ी सार्थक एप के जरिए की गई थी और सीएमएचओ कार्यालय की नियमित समीक्षा के दौरान सामने आई। जांच में पता चला कि कुछ डॉक्टरों ने एप्लीकेशन से 500 किलोमीटर दूर से अपनी अटेंडेंस दर्ज कराई, जबकि एक ही डॉक्टर की अटेंडेंस पर अलग-अलग चेहरों की तस्वीरें भी दर्ज थीं। इन 13 डॉक्टरों की सैलरी सात दिन से एक माह तक रोकी गई है। वहीं, एक डॉक्टर के खिलाफ बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और 25 अन्य डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है।







