छत्तीसगढ़ महतारी और प्रदेश की अस्मिता पर प्रहार करने वालों पर हो कठोर कार्रवाई व सिर मुंड़वा कर निकला जाए जुलूस

रायपुर छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना रायपुर और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सभी सेनानियों एवं पदाधिकारियों ने सीएसपी सिविल लाइन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल वीडियो में इस्ट्राग्राम आईडी दीपक ललवानी 23 से जुड़े एक युवक द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। वहीं, एक अन्य वीडियो मेंइंस्टाग्राम आईडी चंदानी _वोलॉग्सएसएसएस से संबंधित एक युवती ने छत्तीसगढिय़ा लोगों को छक्का कहकर अपमानित किया है। जिम्मी अग्रवाल ने वीडियो बनाकर अमित बघेल की माता को अपशब्द कहा है। साथ ही रायगढ़ का व्यक्ति संत गुरु घासीदास के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली दिया है वीडियो बनाने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही हो। जिसमें दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने एवं सिर मुंडवा कर जुलूस निकालने की मांग की गई।
संगठनों ने अपने ज्ञापन में कहा कि ऐसे आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट छत्तीसगढ़ की संस्कृति, मातृभक्ति और सामाजिक एकता पर आघात हैं। उन्होंने तत्काल एफआईआर दर्ज कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी बढ़ाने की मांग रखी।







