अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन का सख्त एक्शन: 10 एकड़ भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा

रायपुर में अवैध प्लॉटिंग पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी कार्यवाही की है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर ग्राम सेजबहार में करीब 10 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान बाउंड्री वॉल, प्लिंथ और सड़क मार्ग को तोड़ा गया और अवैध निर्माण को पूरी तरह हटाया गया। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग या निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसके अलावा, हीरापुर-जरवाय इलाके में वाशु लॉजिस्टिक पार्क के नाम पर चल रही करीब 60 एकड़ में अवैध प्लॉटिंग पर भी कार्रवाई की गई है। नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया और संबंधित पक्ष के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा, कौशल्या विहार में भी अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया और 20 एकड़ से ज्यादा जमीन खाली करवाई गई है।
