अवैध धान तस्करी पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

कवर्धा जिले के रेंगाखारकला और कुकदूर क्षेत्रों में अवैध धान परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए अन्य राज्यों से धान की अवैध आवाजाही पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में 23 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां राजस्व, कृषि, वन और पुलिस विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी संयुक्त ड्यूटी कर रहे हैं। इस वर्ष अब तक तीन वाहनों को अवैध धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया और जब्त किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अंतराज्यीय धान परिवहन पर तुरंत कार्रवाई की जाए। ऐसे मामलों में वाहन और धान की जब्ती “कस्टम मिलिंग एवं चावल उपार्जन आदेश 2016” के तहत की जाएगी, साथ ही संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, 2015 के प्रावधानों के अनुसार वसूली, एफआईआर और अन्य कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।







