Madhya Pradesh

कोयला चोरी और दस्तावेज में गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई

Share

सिंगरौली जिले में एनसीएल की कोयला खदानों से जुड़े कोयला परिवहन में अनियमितताओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आरटीओ उड़नदस्ता और माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान 18 कोयला लदे ट्रकों को जब्त किया, जिनके पास न तो वैध ट्रांजिट परमिट था और न ही सही पंजीयन नंबर। कई ट्रकों के नंबर भी गलत पाए गए। यह कार्रवाई अवैध कोयला परिवहन और उससे सरकार को हो रहे आर्थिक नुकसान को रोकने के उद्देश्य से की गई है। कुछ दिन पहले एनसीएल जयंत खदान से कोयला ले जा रहा एक ट्रक मुड़वानी डैम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें भी ट्रांजिट परमिट नहीं मिला था। जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया कि जांच में दस्तावेजों में गंभीर खामियां पाई गई हैं और नियमानुसार कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोयला परिवहन में पारदर्शिता और सख्त निगरानी सुनिश्चित की जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button