ChhattisgarhRegion

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Share


बिलासपुर । भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय “टीबी मुक्त भारत अभियान” के तहत भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, बिलासपुर मंडल के वीर आजाद ग्रुप एवं रूरुक्च ओपन ग्रुप द्वारा बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर टीबी जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रभावी प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को टीबी के लक्षण, बचाव, इलाज एवं सरकार द्वारा उपलब्ध नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देना था।
यह कार्यक्रम वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जिला आयुक्त स्काउट श्री अनुराग सिंह एवं जिला आयुक्त गाइड नेहा सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ है। स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों ने नाटक के माध्यम से टीबी रोग के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर किया तथा समय पर उपचार कराने के महत्व को रेखांकित किया।
नुक्कड़ नाटक की मुख्य विशेषताएँ
भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे “टीबी मुक्त भारत अभियान” के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाना। टीबी के शुरुआती लक्षणों को पहचानने एवं समय पर डॉक्टर से परामर्श लेने की आवश्यकता पर बल देना। टीबी के संक्रमण से बचाव के उपाय, जैसे सही खानपान, स्वच्छता और दवा का पूरा कोर्स करने की जानकारी देना। सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त जांच और इलाज उपलब्ध होने के बारे में जानकारी देना। टीबी से जुड़े मिथकों को तोड़ते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर देना।
जनता की भागीदारी एवं प्रतिक्रिया
इस कार्यक्रम में यात्रियों, स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नुक्कड़ नाटक के दौरान उपस्थित दर्शकों ने स्काउट्स एवं गाइड्स के प्रयासों की सराहना की और कई लोगों ने टीबी से जुड़ी भ्रांतियों पर सवाल भी पूछे, जिनका उत्तर देकर उन्हें सही जानकारी दी गई।
महत्वपूर्ण उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, बिलासपुर मंडल के पदाधिकारी, रोवर-रेंजर्स, स्काउट्स एवं गाइड्स सहित रेलवे के विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
आगामी योजना
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, बिलासपुर मंडल भविष्य में भी सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियानों का आयोजन करता रहेगा। “टीबी मुक्त भारत अभियान” के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने और इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए स्काउट्स एवं गाइड्स समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उक्त कार्यक्रम का आयोजक जिला संगठन आयुक्त श्री दिलीप स्वाइन के एवं अन्य लीडर्स के नेतृत्व में किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button