ChhattisgarhRegion

छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में फिर आंधी-तूफान; कहीं बारिश तो कहीं ओले

Share


रायपुर। पहली मई को आए तेज आंधी तूफान के बाद आज फिर वही नजारा रहा हालांकि उस दिन की अपेक्षा कुछ कमजोर था पर बारिश काफी तेज रही। दोपहर तीन बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज फिर बदला और जब तेज हवा के साथ बारिश शुरु हुई तो करीब सवा पांच बजे जाकर थमी तब तक तबाही का मंजर अपना असर दिखा चुका था। आंधी-तूफान ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बेमेतरा, बालोद सहित कई जगहों पर तबाई मचाई है। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस से तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले भी गिरे हैं। कुछ इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली है। सरगुजा में आकाशीय बिजली गिरने से एक टीचर की मौत हो गई है। पपीते व केले के साथ सब्जी के फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पूरे शहर में बिजली की लुका छिपी फिर शुरू हो गई है वहीं सड़कों पर यातायात जाम है तो नाली की गंदगी बहकर सड़कों पर आ गई है। पूरी तरह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button