Chhattisgarh

सक्ती में पत्रकार के घर पथराव, कार के शीशे तोड़े गए

Share

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती में शनिवार देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के घर पर पथराव का मामला सामने आया है। घटना सक्ती थाना क्षेत्र के वॉर्ड नंबर 1 में हुई, जहां अज्ञात बदमाशों ने अचानक घर पर पत्थर फेंके। इस दौरान पत्रकार के घर के बाहर खड़ी कार के शीशे भी तोड़ दिए गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सुरक्षात्मक उपाय किए। पुलिस ने घर और आसपास के क्षेत्र की तफ्तीश शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हमला किन कारणों से किया गया और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है। फिलहाल अज्ञात हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है। मामले में पत्रकार के परिवार में डर और तनाव व्याप्त है, वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को पकड़ने और आगे की कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस घटना ने स्थानीय मीडिया और नागरिकों में चिंता बढ़ा दी है और प्रेस की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button