Chhattisgarh

विकसित छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ते कदम, भाजपा सरकार के दो साल पूरे

Share

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बीते दो साल सरकार की उपलब्धियों से भरे रहे हैं, जिसमें किसानों, युवाओं, महिलाओं, भूमिहीनों और गरीबों सहित हर वर्ग के सपनों को साकार करने का प्रयास किया गया है और ‘मोदी की गारंटी’ को ज़मीन पर उतारा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में जनकल्याणकारी फैसले लिए गए और विकास व सुशासन को प्राथमिकता दी गई। वहीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर उन्होंने बताया कि रविवार से सत्र की शुरुआत होगी, जिसमें ‘विजन 2047’ और ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा संभावित है, जबकि विपक्ष के बहिष्कार पर उन्होंने कहा कि यह उनका निजी निर्णय है और जिम्मेदार विपक्ष को चर्चा में शामिल होना चाहिए। बस्तर ओलंपिक के समापन पर उन्होंने जानकारी दी कि समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री शामिल होंगे और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया की उपस्थिति से बस्तर के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button