ChhattisgarhCrime

जमीन मामले में सौतेली बहन की गुंडागर्दी, पढ़े पूरी खबर

Share

बिलासपुर। जमीन सम्बन्धी विवाद में सौतेली बहन अपने पति के साथ बड़े भाई के घर घुस कर वहां मौजूद लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें हमलावर कुकर, पाइप, लाठी-डंडे और लकड़ी से हमला करते दिख रहे हैं। इसमें तीन लोगों को चोंटे आई है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

पुलिसके अनुसार जरहाभाठा कस्तूरबा नगर में रहने वाले संतोष यादव का उसके दामाद आशीष यादव और बहन अंजली यादव के साथ पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद है। मामला कोर्ट में लंबित है। बीते दिनों दोपहर को अंजली अपने पति आशीष और अन्य लोगों के साथ मिलकर संतोष के घर पहुंची, और जमीन विवाद को लेकर मारपीट शुरू कर दी। इसमें संतोष, उसके बेटे ओम यादव व हिमांशु साहू घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने अंजली, आशीष समेत 8 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button