Chhattisgarh

रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा उखाड़ी

Share

रायपुर के वीआईपी चौक पर शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा उखाड़ दी, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत निंदनीय कृत्य है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीएसपी रमाकांत साहू ने बताया कि पुलिस आईटीएमएस के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान की जा सके और उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button