राज्य महिला आयोग सदस्य ने छिंदगढ़ के पोटाकेबिन, छात्रावासों का किया निरीक्षण
सुकमा। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने विकासखण्ड छिंदगढ़ के पोटाकेबिन बालक आश्रम पाकेला,प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास 115 सीटर एवं 50 सीटर छिंदगढ़,कन्या आश्रम गंजेनार, बालक आश्रम गुडरा,माता रुक्मणी कन्या आश्रम छिंदगढ़ एवं महात्मा गांधी कन्या आश्रम छिंदगढ़ पंहुचकर निरीक्षण कर वहां के हालातों का जायजा लिया साथ ही समस्त बच्चों से बात कर उनकी दिनचर्या के सम्बंध में चर्चा किया। इस दौरान खण्ड स्रोत समन्वयक प्रधानी,मण्डल संयोजक मनीराम मरकाम एवं पुलिस थाना छिंदगढ़ के सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।
राज्य महिला आयोग सदस्य दीपिका ने छात्रावास एवं आश्रमों के रसोई एवं शौचालय के साथ साथ छात्राओं के शयन कक्ष का भी निरीक्षण किया, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शयनकक्ष की खिड़कियों पर विशेष ध्यान देने हेतु अधिक्षिकाओं को निर्देशित किया । उन्होने समस्त बालिका छात्रावासों में बालिकाओं को गूडटच एवं बैडटच के बारे में बताते हुए कहा कि यदि आपके साथ इस प्रकार की कोई घटना होती हो तो तत्काल अपने माता-पिता को या अपने घर के बड़ों को या अपनी अधीक्षिका को बताकर इसका विरोध करना चाहिए। दीपिका ने समस्त आश्रम, छात्रावासों एवं पोटाकेबिन के अधिक्षिकाओं व अधीक्षक को बच्चों के सेहत व खान-पान का विशेष ध्यान रखने कहा साथ ही निर्देश दिये कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं खान-पान में लापरवाही न बरतें शिकायत मिलने पर कार्यवाही भी होगी। गंजेनार कन्या आश्रम में सभी छात्राओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए नृत्य भी किया।