ChhattisgarhRegion
धीवर समाज का प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8 को
रायपुर। छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा का प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय 8 दिसंबर को कोटनी परगना के ग्राम नवागांव- मंदिरहसौद में होगा। बैठक में समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर, कोटनी परगना के अध्यक्ष सहदेव धीवर सहित 32 परगना के अध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। रायपुर परक्षेत्र के युवा अध्यक्ष महेशरू ढीमर, सचिव लक्की रिगरी और कोषाध्यक्ष नीरज धीवर के अनुसार इस परिचय सम्मेलन की तैयारी में आईटी टीम रायपुर, नवागांव एवं कोटनी परगना के युवा जोरशोर से लगे हुए हैं।