राज्य स्तरीय विकलांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन 21 को

रायपुर। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत रायपुर, मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल, कान्यकुब्ज सभा व शिक्षा मंडल तथा सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 16वां राज्य स्तरीय विकलांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन का निशुल्क आयोजन रविवार 21 दिसंबर को आशीर्वाद भवन, बैरन बाजार, रायपुर में किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य दिव्यांग युवक-युवतियों के लिए वैवाहिक एवं सामाजिक अवसर सुलभ कराना है।
11 बजे होगा उदघाटन
विकलांग चेतना परिषद के प्रांत अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल व महामंत्री संतोष तिवारी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन रविवार सुबह 11 बजे होगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि रहेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल तथा डॉ. विनोद पांडेय (धमतरी) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं थावे विद्यापीठ, गोपालगंज (बिहार) के कुलपति डॉ. विनय पाठक करेंगे।
आयोजन समिति के संयोजक वीरेंद्र पांडे व राजेश अग्रवाल, सह संयोजक घनश्याम पोद्दार, अनुराधा दुबे, सुरेश मिश्रा, राजेश दीक्षित, डी.एस. कुशवाह ने आयोजन की विस्तृत तैयारियों की जानकारी दी। छत्तीसगढ़ प्रांत विकलांग चेतना परिषद के पवन लोहिया ने बताया कि परिषद द्वारा पूर्व में आयोजित पंचम सामूहिक विवाह समारोह में 92 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था, जिसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। यह उपलब्धि संस्था की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
लोहिया ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवविवाहित विकलांग जोड़ों को 50,000 से 1,00,000 तक की विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान है, जिससे दिव्यांग परिवारों को आर्थिक संबल मिलता है।







