ChhattisgarhMiscellaneous

विस्थापन पर प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन

Share

कोरबा। कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार, हसदेव अरण्य की कटाई और बांगो बांध से हुए विस्थापन के मुद्दे पर प्रदेश स्तरीय विस्थापन पीड़ितों का महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ बचाव आंदोलन का समर्थन मिला है।5वीं अनुसूची के ग्रामसभा अधिकार और भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के प्रावधान पूरी तरह लागू किए जाएं।
पहले से अधिग्रहित जमीनों का मुआवजा वर्तमान बाजार दर पर दिया जाए।
विस्थापितों के पुनर्वास और रोजगार की व्यवस्था की जाए।
खदानों के विस्तार से प्रभावित लोगों को न्याय दिलाया जाए।
विस्थापन की समस्या लंबे समय से बनी हुई है और ग्रामीणों को उनका हक नहीं मिल पाया है।
खदानों के विस्तार से ग्रामीणों की आजीविका प्रभावित हो रही है और आने वाले वर्षों में जिले का सामाजिक और आर्थिक ढांचा भी संकट में पड़ सकता है।
महासम्मेलन का उद्देश्य है कि एक साझा रणनीति बनाई जाए और विस्थापितों को उनका हक दिलाया जा सके।
प्रदेश भर के विस्थापित, किसान आंदोलन से जुड़े नेता और सामाजिक कार्यकर्ता इस महासम्मेलन में शामिल होंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button