ChhattisgarhMiscellaneous

स्टेट हाईवे 25 गड्ढों में तब्दील, बारिश में होते हैं लोग हादसे का शिकार

Share

बड़गांव। कोयलीबेड़ा ब्लॉक के इरपानर से बड़गांव पर आवागमन जान जोखिम में डालने से काम नहीं है। स्टेट हाईवे-25 भी जर्जर हालत हो चुका है । यहां सड़क पर दो फीट से भी ज्यादा गहरे गड्ढे हो गए हैं। इसके कारण आए दिन लोग हादसे कजा शिकार होते रहते है। क्षेत्र के लोग कई बार सड़क सुधार की मांग कर चुके हैं परन्तु किसी के कानों में जू तह नहीं रेंगती है।
बड़गांव-इरपानार-कोंडे जाने वाला यह मार्ग पखांजूर के मुख्य संपर्क मार्गों में से है। इस सड़क से रोज बड़ी संख्या में ग्रामीणों की आवाजाही होती है। इनमें स्कूल जाने वाले बच्चे, किसान, मजदूर, व्यापारी आदि शामिल हैं। बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भरे होने के कारण पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button