Chhattisgarh

माना विमानतल में स्टेट हैंगर का संचालन शुरू

Share

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर, माना कैम्प में स्टेट हैंगर के नियमित परिचालन का शुभारंभ किया। इस हैंगर के संचालन से राज्य के विशेष विमान और वीवीआईपी आगमन एवं प्रस्थान की व्यवस्थाएं अब अधिक सुगम और व्यवस्थित होंगी, जिससे एयरपोर्ट पर आम यात्रियों को होने वाली असुविधा भी समाप्त होगी। स्टेट हैंगर का निर्माण वर्ष 2012 में लगभग 6.50 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ था, लेकिन इसके नियमित परिचालन के लिए आवश्यक अनुमतियां 31 अक्टूबर 2025 को प्राप्त हुईं। नए हैंगर को टैक्सी वे ‘E’ के माध्यम से रनवे से जोड़ा गया है और अब राज्य के विमान और हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए यह उपयोग में लाया जाएगा। उद्घाटन समारोह में विधायक मोतीलाल साहू, माना कैम्प नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, उप सचिव सूरज साहू और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button