Uncategorized

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस को लेकर गंभीर सवाल उठाए

Share

रायपुर। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन लगातार जारी है, लेकिन सरकार के संरक्षण और कुछ नेताओं की मिलीभगत के चलते इसे रोकना संभव नहीं हो पा रहा है।
बैज ने कवर्धा जिले में लचर कानून व्यवस्था के विरोध में 25 हजार से अधिक आदिवासी सड़कों पर उतरने का मुद्दा उठाया और पूछा कि क्या इस गंभीर विषय पर कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि धान खरीदी में गड़बड़ी की जिम्मेदारी कलेक्टरों पर डाली जा रही है, जबकि यह पूरा निर्णय सरकार का है और किसानों से 21 क्विंटल धान न खरीदने का यह नया बहाना है।
सरकार पर हमला: बैज ने कहा कि किसानों को 3286 रुपये की बजाय 3100 रुपये दिए जा रहे हैं और यह साफ दर्शाता है कि राज्य सरकार किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और कफ सिरप की बिक्री पर भी सरकार को घेरा और कहा कि सरकार सजग नहीं है और स्वास्थ्य मंत्री विभाग के मामलों में कम और आबकारी मंत्री के काम में ज्यादा दिखते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button