Politics

अखिलेश यादव की जनसभा में भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Share

General Election 2024 : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव को मंगलवार बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. दरअसल, जनसभा में पहुंचीं भारी भीड़ बेकाबू हो गई. जिसके बाद यहां भगदड़ मच गया.

हालांकि हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बता दें कि आजमगढ़ में छठे चरण के लिए 25 मई हो मतदान होना है. आजमगढ़ बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए नाक की लड़ाई बन गई है.

साल 2022 में विधानसबा चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव ने यहां से इस्तीफा दे दिया था. उपचुनाव में भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को हराकर सपा का गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर हरा कर कमल खिलाया.

वहीं, अब बीजेपी ने एक बार फिर निरहुआ पर ही भरोसा जताया है तो धर्मेंद्र यादव के कंधे पर मुलायम और अखिलेश की विरासत को बचाए रखने की जिम्मेदारी है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button