Uncategorized

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 10 लोग घायल

Share

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई. रविवार सुबह प्लेटफॉर्म पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ इतनी उमड़ी कि पुलिस उन्हें काबू नहीं कर पाई. भगदड़ की घटना में 10 यात्री घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यात्री ट्रेन नंबर 22921, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन आई और भीड़ के बीच भगदड़ मच गई.

घायल यात्रियों को बांद्रा भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं. बड़ी संख्या में मुंबई में रहने वाले यूपी-बिहार के लोग दीपावली और छठ मनाने के लिए ट्रेन के जरिए रवाना हो रहे हैं. इनकी भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही रही है. रविवार की सुबह बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस से जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button