
रोहतक l पुलिस ने एक होटल में रेड कर देह व्यापार में शामिल तीन युवतियों सहित स्टाफ को हिरासत में लिया है। पुलिस ने तीन युवकों को भी हिरासत में लिया है। हालांकि, रेड की सूचना मिलते ही होटल मालिक फरार हो गया। रोहतक बस स्टैंड के पास होटल में पुलिस रेड की गई। पुलिस का कहना है कि पश्चिम बंगाल और असम से गरीब लड़कियों को पैसे का लालच देकर देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था। पुलिस की तरफ से शहर के और होटल की भी जांच करने की बात कही गई है।
