Chhattisgarh

SSP संतोष कुमार सिंह सिविल-ड्रेस में पहुंचे ढाबे, ऑर्डर की शराब, फिर…

Share

रायपुर : SSP संतोष कुमार सिंह सादे कपड़ों में शनिवार रात ढाबे पर पहुंचे। उन्होंने पीने के लिए शराब ऑर्डर कर दी। जैसे ही ढाबे में काम करने वाला लड़का उनके लिए शराब लेकर आया और परोसने लगा, वैसे ही पुलिस ने छापा मार दिया।

दरअसल, लंबे समय से ढाबों में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। इस पर SSP जांच करने खुद निकल पड़े। शराब सामने आते ही टीम को सिग्नल दिया और ASP लखन पटले, CSP मणि शंकर चंद्रा पुलिस फोर्स के साथ अंदर घुस गए।

ऐसा न सिर्फ ढाबों, बल्कि कैफे और अन्य जगह भी कार्रवाई की गई। किचन से लेकर गोदाम तक पुलिस ने छानबीन की तो शराब की बोतलें बरामद हुईं। उन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस को कार में बैठकर शराब पीते भी लोग मिले।इन ढाबों और कैफे पर मिली शराब

एरिया-36 और द बर्न हाउस नाम के रेस्टोरेंट ओर कैफे है। पुलिस को लंबे समय से यहां से शिकायतें आ रही थी कि यहां अवैध तरीके से शराब और हुक्का पिलाया जाता है। इस बात को कन्फर्म करने के लिए SSP खुद यहां पहुंचकर होटल मैनेजर और स्टाफ को रंगे हाथ पकड़ा।

पुलिस ने एरिया-36 के मैनेजर कामता कश्यप को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। द बर्न हाउस कैफे में आरोपी सूरत जटवार को शराब और हुक्का के साथ गिरफ्तार किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button