Chhattisgarh

सृष्टि यदु ने बनाया मल्टीपर्पज एआई रोबोट

Share

पिथौरा की प्रतिभाशाली छात्रा सृष्टि यदु ने तकनीकी क्षेत्र में अपनी काबिलियत और जिज्ञासा का परिचय देते हुए मल्टीपर्पज एआई रोबोट का निर्माण किया है, जिसने क्षेत्र का गौरव बढ़ा दिया है। पीएम श्री विद्यालय पिथौरा की कक्षा 12वीं की सृष्टि ने अपने प्रभारी शिक्षक गौरव चंद्राकर के मार्गदर्शन में यह रोबोट तैयार किया। वॉइस कंट्रोल सिस्टम से संचालित यह रोबोट मौसम की जानकारी, गैस लीकेज चेतावनी, बीपी और ऑक्सीजन लेवल की जांच करने के साथ-साथ छात्रों के गणित, अंग्रेजी और अन्य विषयों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी देता है। इसके अलावा यह शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, यातायात और कृषि से जुड़े कार्यों में भी उपयोगी साबित हो सकता है। हाल ही में इस रोबोट को रायपुर संभाग स्तरीय विज्ञान मेले में प्रथम स्थान मिला, और अब सृष्टि 10 से 13 नवंबर को आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में इसे प्रदर्शित करेंगी, जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राष्ट्रीय स्तर पर चयन भी हो सकता है। विज्ञान मेला में प्रोफेसर एम.एल. नायक ने सृष्टि और उनके शिक्षक दल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल स्तर पर इस तरह की तकनीकी प्रतिभा देखकर गर्व होता है। इस प्रोजेक्ट में विद्यालय के प्राचार्य एम.डी. प्रधान, शिक्षक लखपति पटेल, मोनिका साहू और विशेष मार्गदर्शक गौरव चंद्राकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गौरव चंद्राकर ने बताया कि रोबोट आर्डयूनो प्रोग्रामिंग सेंसर सिस्टम पर आधारित है, जो मोबाइल ब्लूटूथ और विशेष ऐप के माध्यम से कमांड प्राप्त करता है और तय मार्ग पर चलकर आवश्यक कार्य करता है। सृष्टि ने बताया कि सीमित संसाधनों में कई महीनों की मेहनत और तकनीकी समस्याओं को पार करके उन्होंने यह रोबोट तैयार किया, और उनका लक्ष्य इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर रोबोटिक्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में शोध करना है। पिथौरा जैसे छोटे कस्बे से इस स्तर की तकनीक विकसित करने वाली सृष्टि अब क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। जिला और संभाग स्तर पर इस मॉडल को सराहा गया है, और 2 नवंबर को राज्योत्सव कार्यक्रम में सृष्टि अपने रोबोटिक मॉडल का प्रदर्शन करेंगी। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित पीएमश्री विद्यालय पिथौरा के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सृष्टि और उनके मार्गदर्शकों को बधाई दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button