खेल महोत्सव 2.0: महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में खेल और उमंग का संगम

रायपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में 29 और 30 अगस्त को खेल महोत्सव 2.0 का भव्य आयोजन हुआ। यह आयोजन मैक स्पोर्ट्स और जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें योजना और व्यवस्थाएँ विद्यार्थियों द्वारा स्वयं संचालित की गईं। यह कार्यक्रम कॉलेज के चेयरमैन श्री रामेश अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा पूर्व चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल , कॉलेज सेक्रेटरी श्रीमती सरिता अग्रवाल, कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती जैस्मीन जोशी , वाइस प्रिंसिपल श्रीमती श्वेता तिवारी के मौजूदगी में हुआ।समारोह की शुरुआत मशाल दौड़, खेल शपथ और भव्य ग्रैंड ओपनिंग के साथ हुई। समारोह में शिक्षकों और अधिकारियों ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की।
इस दो दिवसीय महोत्सव में लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आउटडोर खेलों में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल और रस्साकशी ने रोमांच बढ़ाया, जबकि इंडोर खेलों में शतरंज, कैरम और टेबल टेनिस ने दर्शकों का ध्यान खींचा। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने टीम भावना, रणनीति और खेल कौशल का प्रदर्शन किया।मैदान और हॉल में तालियों और उत्साह की गूंज बनी रही।
विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
खेल महोत्सव 2.0 ने यह संदेश स्पष्ट किया कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को बढ़ाने के लिए आवश्यक हैं। महोत्सव ने साबित किया कि कॉलेज केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि खेल और सकारात्मक ऊर्जा का मंच भी है।
