ChhattisgarhCrimeRegion

ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 5 लोगों की मौत

Share


कोंडागांव। मसोरा टोल नाका के पास बीती रात खराब खड़ी ट्रक से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के टकरा जाने के कारण कार में सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना मंगलवार रात मसोरा टोल प्लाजा के पास हुई है। कार सवार कोंडागांव से फिल्म देखकर बड़े डोंगर-भैंसाबेड़ा लौट रहे थे। उस समय स्कॉर्पियो में 12 लोग सवार थे। तेज रफ्तार गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में लखन मडावी, भूपेंद्र मडावी, रूपेश मडावी, नूतन मांझी और शत्रुघ्न मांझी शामिल हैं। वहीं सात अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज के लिए जगदलपुर रेफर कर दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button