ChhattisgarhRegion

दंतेवाड़ा जिला जेल में बंदियों के लिए विपश्यना ध्यान का विशेष सत्र आयोजित

Share


दंतेवाड़ा। जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के सहयोग से जिला जेल परिसर में रविवार को बंदियों के मानसिक और आत्मिक विकास हेतु विपश्यना ध्यान (मैडिटेशन) का एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस ध्यान सत्र का संचालन विपश्यना ध्यान केंद्र छत्तीसगढ़ के प्रभारी सीताराम साहू एवं उनके सहयोगियों ने किया। इस कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिला जेल के 150 बंदियों समेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा, जेल अधीक्षक, जेल के अधिकारी, कर्मचारी ने हिस्सा लिया और विपश्यना ध्यान का लाभ प्राप्त किया। इस पहल के माध्यम से जिला प्रशासन एवं जेल प्रबंधन ने पुनर्वास की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। उम्मीद है कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे बंदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए और वे समाज में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में पुन: स्थापित हो सके।
विपश्यना ध्यान केंद्र छत्तीसगढ़ के प्रभारी सीताराम साहू के अनुसार विपश्यना ध्यान एक प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति है, जिसे भगवान बुद्ध ने आत्मज्ञान प्राप्ति के लिए अपनाया था। “विपश्यना” का अर्थ होता है,वास्तविकता को वैसा देखना जैसा वह वास्तव में है। यह ध्यान तकनीक व्यक्ति को अपनी सांसों के माध्यम से वर्तमान क्षण में स्थिर होने, अपने भीतर झांकने और विचारों की गहराई को समझने में सहायता करती है। बंदियों के सामने विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि प्रकृति के नियम का पालन करे तो वह उपहार देती है और उल्लंघन करें तो दंड देती है। विपश्यना हमें प्रकृति के करीब ले जाती है मन को शांत करती है। उन्होने कहा कि जेल में बंद कैदियों के जीवन में अक्सर मानसिक तनाव, क्रोध, अपराधबोध, पश्चाताप और बेचैनी जैसी समस्याएं होती हैं। विपश्यना ध्यान एक ऐसा माध्यम है, जिससे वे आत्मनिरीक्षण कर सकते हैं। अपने भीतर शांति व संतुलन स्थापित कर सकते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button