Chhattisgarh
दिव्यांग युवाओं को नौकरी का अवसर रायपुर में विशेष प्लेसमेंट कैम्प आयोजित

दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए राष्ट्रीय रोजगार सेवा, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर द्वारा आज राजधानी में विशेष प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनी के माध्यम से 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजभवन के पास पुराने पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित होगा, जहां चयनित अभ्यर्थियों को ₹10,500 से ₹14,500 प्रतिमाह वेतन के साथ ईपीएफ, इंसेंटिव एवं मेडिकल सुविधा मिलेगी। 18 से 27 वर्ष आयु के पात्र दिव्यांग महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी, जिनके पास कंप्यूटर ज्ञान हो तथा हिंदी-अंग्रेज़ी का सामान्य ज्ञान हो, आवश्यक दस्तावेजों के साथ कैम्प में भाग ले सकते हैं।







