ChhattisgarhPolitics

जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत बिरुटोला में विशेष ग्रामसभा का आयोजन

Share


कवर्धा।बाघुटोला के आश्रित ग्राम बीरूटोला में विषेष ग्राम सभा में शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला बाघुटोला प्रांगण में आयोजन किया गया। जिसमें कार्यालय जनपद पंचायत कवर्धा द्वारा ग्राम बीरूटोला
में केन्द्र व राज्य शासन के मंषानुरूप अंतिम पंक्ति के हितग्राहियों तक शासन की समस्त संचालित
जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार व प्रसार के उद्देष्य से जनपद पंचायत विभाग,स्वास्थ्य विभाग,
एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग, षिक्षा विभाग, कृषि विभाग व अन्य विभाग प्रमुख के द्वारा स्टाल
के माध्यम के योजनाओं का प्रचार,प्रसार किया गया साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भगवान बिरसा
मुण्ड़ा के 150 वीं जन्मतिथि के अवसर पर ग्राम सभा में पधारे हुए आगुंतको को वर्चु वल माध्यम से
संबोधित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेषराम ध्रुर्वे जनपद सदस्य व मीनाक्षी
आसकरण धु्रर्वे विषिष्ट अतिथि श्रीमति पांचो सुखदास डहरिया जनपद सदस्य, दुखिया जनेलाल
पटेल सरपंच व उपसंरपंच सम्मानित अतिथियो के द्वारा जनजाति समूह के जन नायक भगवान बिरसा
मुण्ड़ा जी के तैल चित्र में मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जलवित किया गया। माननीय अतिथियों के द्वारा भगवान
बिरसा मुण्ड़ा के जनजाति समुह के उत्थान की जानकारी माननीय अतिथियों के द्वारा दिया गया। स्थानीय
विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंगं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया। कार्यक ्रम में जनपद पंचायत कवर्धा केे मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेस कुमार भगत के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा की
जानकारी मंचस्थ अतिथियों व कार्यक्रम में आये समस्त ग्रामवासियों को विस्तार से दिया गया चेतन कुमार पांण्डेय अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपंद पंचायत द्वारा कार्यक्रम में पंचायत विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ का विस्तार में जानकारी जनसमूह को दिया गया तथा सर्वविभाग
प्रमुखों द्वारा क्रमषः अपने अपने विभाग द्वारा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित जनसमुह को दिया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण का किया गया कार्यक्रम
में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड पंजीकृत करने की व्यवस्था की कार्यक्रम स्थल मे ही किया गया
था साथ ही आधार कार्ड पंजीकरण त्रुटि सुधार का कार्य किया गया। जनजाति समुदाय में उत्कृष्ट कार्य
करने वालो को विभाग के द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया जनजाति समुदाय के महिला,पुरूष
व समुह को कार्यक्रम स्थल में प्रमाणपत्र वितरित कर शासन की योजनाओ से लाभांवित किया गया
कार्यक्रम का समापन जनपद पंचायत कवर्धा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेष द्वारा भारत क े
संविधान व नषा मुक्ति का शपथ कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुह व अधिकारी कर्मचारियों को दिलाया
गया व केन्द्र सरकार की मंषानुरूप एक पेड़ मॉं के नाम से कार्यक ्रम के अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण
करा कर कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री अभय भुषण शर्मा सहायक विकास विस्तार अधिकारी के द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत के सरपंच,पंच,
सचिव,स्वास्थ्य विभाग, एकीकृत महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग व अन्य विभाग
प्रमुख k अधिकारी व कर्मचारियों का विषेष सहयोग रहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button