Chhattisgarh

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत देशभर के विधानसभा अध्यक्ष रहेंगे “विधानसौध” में मौजूद

Share

रायपुर। 11 सितम्बर 2025, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 11 से 13 सितम्बर 2025 तक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र के 11वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह महत्त्वपूर्ण सम्मेलन बेंगलुरु स्थित विधान सौध में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह “विधायी संस्थानों में संवाद और चर्चा – जन विश्वास का आधार, जन आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उनके संबोधन में लोकतंत्र की नींव माने जाने वाले संवाद, बहस और सहमति की प्रक्रिया को जन आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम कैसे बनाया जा सकता है, इस पर विशेष प्रकाश डाला जाएगा। सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के सभापति, अध्यक्ष, पीठासीन अधिकारी एवं सचिवगण भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय इस आयोजन के दौरान सभी प्रतिनिधि संसदीय महत्व के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे, अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे और सर्वोत्तम संसदीय प्रथाओं को साझा करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज संध्या 7 बजे बंगलौर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं 12 और 13 सितंबर को बंगलौर विधानसभा में आयोजित CPA की बैठक में शामिल होंगे तत्पश्चात 13 सितंबर की शाम को रायपुर वापिस लौटेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button