एसपी ने किया टीआई और प्रधान आरक्षक को निलंबित

कोरबा । जिले में पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल वाहन चेकिंग के दौरान रिश्वत वसूली के आरोप में बांगो थाना प्रभारी उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र जायसवाल को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक , वाहन चेकिंग अभियान के तहत बांगो थाना क्षेत्र में सचिन कुमार मिश्रा नामक युवक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया था। आरोप है कि टीआई उषा सोंधिया के निर्देश पर प्रधान आरक्षक जितेंद्र जायसवाल ने युवक को थाने लाकर उससे पैसे की मांग की। युवक के पास नकद राशि नहीं होने के कारण उससे ₹10,500 की वसूली फोन-पे के माध्यम से की गई। इसके बाद बिना किसी कानूनी कार्रवाई के उसे छोड़ दिया गया।
इस घटना की जानकारी जब पाली जनपद अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों को हुई, तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। शिकायत में अवैध वसूली के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों अधिकारियों को निलंबित कर रक्षित केंद्र कोरबा में अटैच कर दिया गया है।
