ChhattisgarhCrimeRegion
एसपी ने थाने के अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं

कांकेर। जिले के महाराष्ट्र सीमावर्ती इलाके के आखिरी थाना बांदे का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के. एलेसेला द्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना एवं के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं एवं बेहतर पुलिसिंग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बेसिक पुलिसिंग को सशक्त बनाने, अपराध नियंत्रण के साथ लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण हेतू जैसे अहम बिंदुओं पर विशेष जोर देते हुए सभी जवानों का उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंखाजूर राकेश कुर्रे, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रवि कुजूर एवं थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार नेताम उपस्थित रहे।
