Chhattisgarh

दक्षिण पूर्व रेलवे ने ड्यूटी पर सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाई

Share

रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे (SECR) ने कर्मचारियों के ड्यूटी के दौरान ब्लॉगिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग, रील बनाने या किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है और इसके लिए सख्त आदेश जारी किए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब हाल ही में कई रेलवे कर्मचारियों के वीडियो और रील सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें वे ड्यूटी के दौरान कंटेंट क्रिएशन करते नजर आए। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन, स्टेशन, कंट्रोल रूम, यार्ड, कैबिन या किसी भी संवेदनशील जगह पर वीडियोग्राफी न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा संबंधी जानकारी भी बाहर जा सकती है, जिससे गंभीर जोखिम उत्पन्न हो सकता है। लोको पायलट, गार्ड और ट्रेन संचालन से जुड़े कर्मचारी अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते हैं, इसलिए मोबाइल फोन का उपयोग केवल आवश्यक आधिकारिक कार्यों तक सीमित रहेगा और व्यक्तिगत सोशल मीडिया गतिविधियों से ध्यान भटकने पर हादसों की संभावना बढ़ जाती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button