ChhattisgarhRegion
सौम्या चौरसिया की पेशी 13 जनवरी तक बढ़ी

रायपुर। शराब घोटाला मामले का ट्रायल 13 जनवरी से शुरू होगा। इस वजह से मामले में आरोपी रहे सौम्या चौरसिया की आज की पेशी भी 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। उनके अधिवक्ता के मुताबिक चूंकि अंतिम चालान पेश हो चुका है और उस पर 13 जनवरी से ट्रायल होंगे, इस वजह से सौम्या की भी उसी दिन सुनवाई होगी। तब तक वे जेल में ही रहेंगी। बता दें कि 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया था।







