
झारखंड। विधानसभा चुनाव के दूसरे फ़ेज़ की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। उससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को ऐलान किया कि राज्य के सर्वोच्च पुरस्कार का नाम अब ‘भगवान बिरसा मुंडा-भगवान सिदो-कान्हू’ रखा जाएगा। सोरेन ने कहा कि अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत सरकार सत्ता में आई तो इस संबंध में मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में फैसला लिया जाएगा।
