सोनू ने रावण को मारा चाकू, एम्स में भर्ती
![](/wp-content/uploads/2025/02/22-10.jpg)
रायपुर। लाखेनगर चौक में स्थित शराब दुकान के पास दिनदहाड़े सोनू राउत राय ने मोहल्ले के ही रहने वाले राहुल उर्फ रावण सारथी पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। इस हमले में राहुल बुरी तरह घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस के मुताबिक घायल राहुल ने बयान में बताया कि वह बाबा किराना दुकान के पास गौतम नगर में रहता है। रविवार को दोपहर को वह अपने साथी हर्ष यादव, परेश सिन्हा के साथ लाखेनगर शराब दुकान के पास गया था। वही दूर में सोनू भी खड़ा था। जो शराब दुकान में आने वाले लोगों के गाड़ी की डिक्की को टटोल रहा था और एक व्यक्ति के गाड़ी में रखे शराब को निकाल रहा था। इसे देख राहुल ने उसे गाड़ी से शराब की बोतल निकालने से मना किया तो वह भड$क गया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू से राहुल पर हमला कर दिया। इस हमले में राहुल बुरी तरह घायल हो गया और वहीं सड$क पर गिर गया। सोनू हमले के बाद वहां से भाग निकला। राहगीरों ने घायल को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया। वहीं राह चलते किसी व्यक्ति ने इस बात की सूचना पुरानी बस्ती पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में जाकर राहुल का बयान लेकर सोनू राउत के खिलाफ बीएनएस 109 का अपराध दर्ज किया है।
![GLIBS WhatsApp Group](/wp-content/uploads/2024/02/joinwa-150x66.jpg)