पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार

रायपुर। नवापारा में पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेटे के बाइक खरीदने की बात को लेकर पिता नाराज था और पिता ने बाइक में तोडफ़ोड़ भी की थी जिसके बाद गुस्साए बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। $िफलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे राहुल साहू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरा मामला गोबरा नवापारा का है। नवापारा निवासी राहुल साहू अपने पिता संतोष साहू की शराब पीने की बुरी लत से परेशान रहता था। बेटा अपनी मां के साथ अपने पिता से अलग रहता था, मृतक पिता हमेशा अपने बेटे को शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता था। घटना के दिन पिता ने अपने बेटे से शराब पीने के लिए पैसा मांगा, बेटे ने जब पैसे नहीं दिए तो गुस्से में मृतक ने अपने बेटे की गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर दी, जिसके कारण बाप और बेटे दोनों में विवाद हो गया।







