इंदिरा गांधी के हत्यारे का बेटा भी लड़ेगा लोकसभा चुनाव, जानें किसने दिया टिकट
Lok Sabha Elections : पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी के हत्यारों में से एक के बेटे ने गुरुवार को कहा कि वह पंजाब की फरीदकोट सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगा। सरबजीत सिंह (45) ने कहा कि फरीदकोट के कई लोगों ने उससे चुनाव लड़ने के लिए कहा, इसलिए वह निर्दलीय चुनाव लड़ेगा। बता दें कि सरबजीत सिंह इंदिरा गांधी के दो हत्यारों में से एक बेअंत सिंह का बेटा है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंगरक्षक बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने 31 अक्टूबर 1984 को उनके आवास पर गोली मार कर हत्या कर दी थी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सरबजीत सिंह ने बठिंडा सीट से 2004 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और वह असफल रहा था। उस चुनाव में सरबजीत को 1.13 लाख वोट मिले थे। इसके बाद उसने 2007 में बरनाला की भदौर सीट से पंजाब विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था। उसे तब 15,702 वोट मिले थे। सरबजीत ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भी फतेहगढ़ साहिब सीट से फिर से अपनी किस्मत आजमाई लेकिन वह फिर हार गया। हालांकि उसकी मां बिमल कौर 1989 में रोपड़ सीट से सांसद चुनी गईं थीं।
12वीं क्लास ड्रॉपआउट है सरबजीत
2014 के चुनावी हलफनामे में सरबजीत सिंह ने अपनी कुल संपत्ति 3.5 करोड़ रुपए घोषित की थी। रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में भी उसने बहुजन समाज पार्टी से चुनावी दांव खेला था, लेकिन उसे तब भी नाकामी हाथ लगी। बता दें कि सरबजीत 12वीं क्लास ड्रॉपआउट है और उसका पिता उन दो हत्यारों में शामिल था, जिन्होंने 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके आवास में ही हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी का दूसरा हत्यारा सतवंत सिंह था।