ChhattisgarhRegion

नेहरु आर्ट गैलरी में विनय शर्मा द्वारा खीची गई छायाचित्रों की एकल प्रदर्शनी उदघाटित

Share


भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री विनय शर्मा द्वारा खींचे गए छायाचित्रों की एकल प्रदर्शनी “दृष्टिकोण: कैमरे की नज़रों से” का उदघाटन 17 अप्रैल, को संध्याकाल मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएँ) श्री ए के जोशी द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह के अवसर पर महाप्रबंधक (जनसम्पर्क, प्रशासन एवं जनसम्पर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्षी, महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री प्रशान्त तिवारी, आफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सेफी के चेयरमैन श्री एन के बंछोर, महासचिव श्री परविंदर सिंह, श्री तुषार सहित संयंत्र के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण सहित इस्पात नगरी के अन्य वरिष्ठ कलाकार एवं फोटोग्राफी प्रेमी तथा भिलाई मीडिया के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात मुख्य अतिथि श्री ए के जोशी ने प्रदर्शनी के आयोजन की सराहना की। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा कि तस्वीरें जीवंत है। सभी फोटो एक कहानी कहती हैं। बहुत अच्छा प्रयास हैं। जनसंपर्क विभाग निरंतर कुछ न कुछ करता रहता है। बहुत शुभकामनाएं। विनय शर्मा को वाइल्डलाइफ और ट्रैवल फोटोग्राफी का विशेष अनुभव है। उनके छायाचित्रों की प्रदर्शनियाँ रायपुर, भिलाई, जगदलपुर और रायगढ़ जैसे स्थानों पर आयोजित हो चुकी हैं। छायाचित्रों के माध्यम से उन्होंने प्रकृति, संस्कृति और समाज के विविध रंगों को सजीव किया है।
उल्लेखनीय है कि श्री विनय शर्मा, विगत चार दशकों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। वर्ष 1984 से अपने फोटोग्राफी के सफर की शुरूआत करने वाले श्री शर्मा ने जहां देशबन्धु से लेकर दैनिक भास्कर, नई दुनिया और हरिभूमि जैसे कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में वरिष्ठ फोटोग्राफर के रूप में कार्य किया है वहीं राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस आदि के लिए भी फोटोग्राफी की है। वर्तमान में वे स्वतंत्र वरिष्ठ फोटो पत्रकार हैं। उन्होंने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से बी.कॉम और बी.जे. की डिग्री प्राप्त की है, साथ ही उन्होंने फोटोग्राफी में डिप्लोमा भी किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button