नवा रायपुर के सेंट्रल पार्क में सोल्जरथॉन मैराथन रविवार को
रायपुर। भारतीय सेना द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से 15 दिसंबर को अटल नगर, नवा रायपुर के सेंट्रल पार्क में सोल्जरथॉन मैराथन का विशेष संस्करण आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में भारत की निर्णायक जीत की 53वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होगा, जो देश के इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। जनरल वीके सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एडीसी, पूर्व सेनाध्यक्ष, प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर को 19,63,284 रुपये का चेक प्रदान करेंगे।
मैराथन में सभी स्तरों के प्रतिभागियों के लिए विभिन्न श्रेणियों की दौड़ होंगी, जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 05 किलोमीटर की दौड़ के साथ ही साथ 03 किलोमीटर की पैदल यात्रा भी शामिल है। इसके लिए रेस-एक्सपो का आयोजन 14 दिसंबर, 2024 को सेंट्रल पार्क, नया रायपुर में किया जाएगा।
इस आयोजन का एक मुख्य आकर्षण 1971 के भारत-पाक युद्ध से संबंधित युद्ध अवशेषों को प्रदर्शित करना है। प्रदर्शनी में युद्ध से संबंधित सैन्य कलाकृतियाँ, तस्वीरें और यादगार चीजें प्रदर्शित की जाएँगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को 1971 संघर्ष के इतिहास से जुडऩे और इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों के बारे में जानकारी प्राप्त करने अवसर मिलेगा।