जवानों ने 18 घंटे में 15 नक्सली मार गिराए , आज ही के दिन शहीद हुए थे 22 जवान
Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने 18 घंटे चले मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को मार गिराया है। देर रात तक 10 शव मिलने की सूचना थी, लेकिन अब तक कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें एक महिला नक्सली भी है।
इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर पापाराव के मारे जाने की भी खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई मुठभेड़ रात करीब 11 बजे खत्म हुई। जवानों ने नक्सलियों के पास से AK-47, LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं। बता दें कि आज टेकलगुड़ेम मुठभेड़ की तीसरी बरसी है।
3 अप्रैल 2021 को नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया था, जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे। वहीं 3 साल बाद उसी इलाके में पुलिस ने एक साथ 13 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोरचोली और लेंड्रा के जंगल में भारी संख्या में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सली मौजूद हैं। इस पर बीजापुर DRG, CRPF, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और CAF के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों के पास LMG जैसे हथियारों का होना चिंता का विषय है। उनके पास ये कहां से आ रहे हैं, इसकी जांच जरूरी है। समाज के बीच से ही कोई इस तरह से काम करता है।