National
प्राण प्रतिष्ठा में मेहमानों को दी जाएगी राम जन्मभूमि की मिट्टी
अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को डिब्बों में पैक करने की तैयारी है. इस मिट्टी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को दी जाएगी. 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दौरान शामिल होने वाले सभी मेहमानों को राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से राम जन्मभूमि मंदिर की मिट्टी भेंट की जाएगी. इसकी जानकारी मंदर ट्रस्ट ने दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 22 जनवरी को आने वाले राम भक्तों को देवरहा बाबा की तरफ से यह प्रसाद वितरित किया जाएगा. लड्डू का प्रसाद तैयार करके टिफिन में पैक किया जा रहा है. रिपोर्ट में देवरहा बाबा के शिष्य के हवाले कहा गया, ‘यह शुद्ध देसी घी का बना हुआ लड्डू है, जिसमें पानी की एक भी बूंद इस्तेमाल नहीं की गई है. यह 6 महीने तक खराब नहीं होगा.