
जयपुर। जालौर पुलिस ने मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए बस से एक महिला को ड्रग्स के साथ पकड़ा। चितलवाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना पर एक बस में यात्रा कर रही महिला को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 152 ग्राम अवैध एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है। महिला की पहचान भंवरी उर्फ भाविका चौधरी के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इनफ्लुएंसर है। उसके 83000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
सिवाड़ा चौकी पुलिस टीम ने बाड़मेर पुलिस से मिली गुप्त सूचना पर जैसलमेर से गुजरात के ऊंझा जाने वाली बस की तलाशी ली। जिसमें उक्त महिला तस्कर के लैपटॉप बैग से 152 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने भाविका को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में भाविका ने बताया कि चांदनी नाम की महिला से उसे ये ड्रग्स मिले हैं, जिसे लेकर वह गुजरात जा रही थी।
इस मामले में जालौर के एसपी ज्ञानचंद यादव ने कहा, ‘पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बस में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। इसके आधार पर चितलवाना पुलिस ने सिवाड़ा चौकी पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के ही दौरान बस में तलाशी ली गई, जिसमें आरोपी महिला के बैग से 152 ग्राम मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स मिला।
