सुस्त प्रशासन, धान खरीदी पर भी गंभीर नहीं, 200 कट्टा धान खपाने वाले ऑपरेटर पर अब तक कार्रवाई नहीं
कवर्धा। धान खरीदी पर प्रशासन कितना गंभीर है। इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है, धान खरीदी केंद्र में बिना टोकन, पर्ची के 200 कट्टा धान खपाने वाले समिति के ही ऑपरेटर पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई है।
जी हां दरसअल दो दिन पहले बिरोडा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र में ऑपरेटर द्वारपाल वर्मा द्वारा बिना समिति प्रबंधक को सुना दिए और उनके अनुपस्थिति में 200 कट्टा धान मंगवाकर सीधे ट्रेक में जमाना शुरू कर दिया गया और न ही धान की तोलाई की गई। जिसकी किसानों ने वीडियो बनाकर व वायरल भी कर दिया। इसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जाकर पंचनामा बनाकर धान को जब्ती किए। लेकिन अवैध धान को खपाने वाले समिति के ही ऑपरेटर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई है, यानी साफ है अधिकारी इस मामले में बड़ी लापरवाही कर रही है क्योंकि हो सकता है वह ऑपरेटर और धान खपाने में सफल न हो जाये।
रक्से का ऑपरेटर बिरोडा में आया काम करने
बिरोडा सोसायटी में 200 कट्टा अवैध धान खपाने वाले ऑपरेटर द्वारपाल वर्मा रक्से में ऑपरेटर का काम करता है और बिरोडा में नेमचंद साहू ऑपरेटर का काम करता है, लेकिन सोमवार को किसी काम से नेमचंद साहू रक्से गया था और रक्से वाला ऑपरेटर द्वारपाल बिरोडा आया था और उसी दिन समिति प्रबंधक की अनुपस्थिति में 200 कट्टा धान खपाया जा रहा था, जबकि उसके पास किसी किसान का टोकन भी नही था।
अधिकारियों की लापरवाही
धान खरीदी को लेकर अधिकारी गम्भीर दिखाई नहीं दे रहे है तभी तो 200 कट्टा धान खपाने वाले विभाग के ही ऑपरेटर पर कोई कार्रवाई नही की गई है। खाद विभाग के अधिकारी केवल धान जब्ती बनाये हैं, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण पंजीयक कार्यलय से कोई कार्रवाई नहीं कि गई है, इस प्रकार अधिकारी धान खरीदी को लेकर भारी लापरवाही बरत रहे है।
वर्सन….
बिरोडा में धान जब्ती किया गया है, ऑपरेटर की शिकायत मिली है, लेकिन खाद विभाग से अब तक कोई कार्रवाई व जांच की कॉपी नहीं आई है, आने पर कार्रवाई की जाएगी।
सतीश पाटले, उप पंजीयक, कबीरधाम