Madhya Pradesh

कांग्रेस CWC में स्लीपर सेल मुद्दा, संदिग्ध नेताओं पर कार्रवाई की तैयारी

Share

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की दिल्ली में हुई CWC (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) की बैठक में मध्यप्रदेश के स्लीपर सेल का मुद्दा उठाया गया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस मामले को सामने रखा। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए कुछ बड़े नेताओं के संपर्क में ऐसे लोग अभी भी संगठन में हैं, जिन्हें चिन्हित किया जाना चाहिए और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी चुनावों में स्थिति विपरीत हो सकती है और CWC में उठाए गए इस मामले पर निश्चित कार्रवाई होगी। वहीं, कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के इस्तीफे पर पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है, इसमें छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं। उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी होने और स्थानीय नेताओं व जातीय समीकरणों को महत्व देने की भी जानकारी दी। साथ ही कहा कि कांग्रेस आगामी एसआईआर के बाद चुनाव आयोग को ज्ञापन देगी और चुनाव रद्द करने की मांग करेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button