Chhattisgarh

मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दम घुटने से एक महिला और बच्चे की मौत

Share

रायपुर : बिलासपुर के कोतवाली क्षेत्र के दयालबंद में बिजली के केबल में शार्ट सर्किट होने से मकान में आग लग गई। इस दौरान मकान मालिक की पत्नी और छह साल का मासूम मौजूद थे। वहीं, ऊपर में चार विद्यार्थी थे। दरवाजे के पास लगी आग के कारण कोई नहीं निकल पाया। धुएं के कारण दम घुटने से महिला और मासूम की मौत हो गई। वहीं, छात्र छत के रास्ते बाहर निकलने में कामयाब हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि दयालबंद के मधुबन रोड स्थित शिखा पब्लिक स्कूल के पास में रहने वाले रोमी कश्यप राशन दुकान चलाते हैं। इसके साथ ही वे तारपीन तेल का व्यवसाय भी करते हैं। रविवार की शाम वे काम पर गए थे। घर पर उनकी पत्नी नम्रता कश्यप (30) और छह साल का बेटा अर्थ कश्यप घर पर थे। उन्होंने मकान के उपरी हिस्से को छात्रों को किराए पर दिया है। छात्र भी घर पर ही थे। शाम छह बजे के करीब मकान के सामने से गुजरी बिजली के केबल में शार्ट सर्किट हो गया। इससे निकली चिंगारी से पोर्च में रखे तारपिन के तेल में आग लग गई। पोर्च में चार ड्रम में आग लगने से घर के अंदर मौजूद महिला और उसका बेटा नहीं निकल पाए। इधर चार ड्रम में लगी आग को देखकर आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इधर धुआं भरने पर ऊपरी मंजिल पर मौजूद छात्र छत के रास्ते से बाहर निकलने में कामयाब हो गए। वहीं, महिला और बच्चे अंदर फंसे रह गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद मोहल्ले में ही रहने वाले वैभव विश्वनाथ दुबे ने मकान के अंदर जाकर महिला और उसके बेटे को निकाला। तब तक मां और बेटा दम घुटने के कारण बेहोश हो गए थे। दोनों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपोलो में इलाज के दौरान महिला और उसके बेटे की मौत हो गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button