ChhattisgarhCrime

सोलह साल के राकेश ने पेड़ में झूलकर दी जान, मामला अज्ञात

Share

कटघोरा। शहर के कटघोरा ब्लॉक के भिलाई बाजार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल यहां 16 वर्षीय राकेश पाटले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों की माने तो, राकेश भिलाई बाजार हाई स्कूल का छात्र था और पढ़ाई के साथ मिस्त्री का भी काम करता था।आत्महत्या वाले दिन वह काम से लौटकर एक हजार रूपये कमाकर घर पहुंचा था। रात में खाना खाते समय उसके पिता विजय पाटले, जो कथित रूप से शराब के नशे में थे, उससे कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने बेटे से मारपीट भी कर दी।
जिसके बाद राकेश खाना अधूरा छोड़कर घर से बाहर निकल गया।सुबह उसका शव घर के पास जामुन के पेड़ से लटका मिला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button