खेत से घर लौट रही महिलाएं आई बिजली की चपेट में, दो की मौत अन्य घायल

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में बीती रात, शाम बिल्हा क्षेत्र के ग्राम कुंगापाली में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल छह महिलाएं खेत का काम निपटा कर अपने घर लौट रही थी इस दौरान बदल गरजने के साथ जोर से बिजली कड़की और बिजली की चपेट में आ गयी एवं दो महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
बताया जा रहा है कि, 33 वर्षीय सौम्या नेती और 45 वर्षीय सुरेखा नेती की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं दरसबाई कोर्रम, गीताबाई गोड, कुंवरमती और पार्वती यादव गंभीर रूप से झुलस गईं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।तेज गरज और बारिश के बीच हुई इस घटना ने पूरे गांव को दहला कर रख दिया है। हादसे के बाद ग्रामीणों और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में इस हृदयविदारक घटना से मातम पसरा हुआ है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचाव को लेकर जागरूकता और त्वरित सुरक्षा उपाय बेहद जरूरी हैं।
