
हरिद्वार। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में आज सुबह मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है । राहत और बचाव का काम जारी है। घटना की वजह भारी भीड़ को बताया जा रहा है । गौरतलब है कि यह मंदिर हरिद्वार में काफी प्रसिद्ध है और हरिद्वार घूमने के लिए आने वाले पर्यटक इस मंदिर में जरूर दर्शन करने जाते हैं।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं। मनसा देवी में भीड़ का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि लोग आपस में चिपके हुए हैं और चीख-चिल्ला रहे हैं। कई छोटे बच्चे भी फंसे हुए दिख रहे हैं और निकलने की कोई जगह नजर नहीं आ रही है।
हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यह अफवाह फैली थी कि वहां पर बिजली के तार में करंट है। इसी वजह से भगदड़ हुई है। डॉक्टर्स ने भी बताया कि मौत भगदड़ की वजह से हुई है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। लगभग 35 लोगों को अस्पताल ले जाया गया । 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बाकी का इलाज चल रहा है।
ये मंदिर हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे एक पहाड़ी पर है। मंदिर तक पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं। जिसमें एक तो रोपवे है और दूसरा रास्ता सीढ़ियों से होकर जाता है। रोपवे सुविधाजनक और लोकप्रिय तरीका है, जो श्रद्धालुओं को पहाड़ी की चोटी तक ले जाता है। वहीं पैदल मार्ग एक धार्मिक और प्राकृतिक अनुभव प्रदान करता है।
