भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का हुआ तबादला

रायपुर। राज्य शासन ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला कर दिया है जिसमें श्री भोसकर विलास संदिपान, भा.प्र.से. (2011), कलेक्टर, जिला-सरगुजा को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित पत्र क्र 154/सीजीएच/2025-पीएडीएमएन, दिनांक 24.11.2025 के अनुक्रम में अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के पद पर पदस्थ करता है।
श्री भोसकर विलास संदिपान, भा.प्र.से. द्वारा अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।
2/श्री रणबीर शर्मा, भा.प्र.से. (2012), कलेक्टर, जिला-बेमेतरा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पद पर पदस्थ करता है।
श्री रणबीर शर्मा, भा.प्र.से.. द्वारा प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री संजीव कुमार झा, भा.प्र.से. (2011), संचालक, स्वास्थ्य सेवायें तथा अति. प्रभार प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन केवल प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अति. प्रभार से मुक्त होंगे।
श्री रणबीर शर्मा, भा.प्र.से. द्वारा प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम 12 के तहत् प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।
3/श्री अजीत वसंत, भा.प्र.से. (2013), कलेक्टर, जिला-कोरबा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-सरगुजा के पद पर पदस्थ करता है।
4/श्री कुणाल दुदावत, भा.प्र.से. (2017), कलेक्टर, जिला-दंतेवाड़ा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-कोरबा के पद पर पदस्थ करता है।
5/श्री देवेश कुमार ध्रुव, भा.प्र.से. (2018), कलेक्टर, जिला-सुकमा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ करता है।
6/सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, भा.प्र.से. (2018), कलेक्टर, जिला-नारायणपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला बेमेतरा के पद पर पदस्थ करता है।







