Chhattisgarh

“नक्सल कमांडर माडवी हिडमा सहित 6 नक्सली ढेर, सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता”

Share

छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेदुमिल्ली इलाके में स्पेशल ग्रेहाउंड फोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें PLGA बटालियन नंबर-1 के प्रमुख और केंद्रीय समिति सदस्य माडवी हिडमा तथा उसकी पत्नी शामिल हैं। हिडमा का असली नाम संतोष था और वह CPI (माओवादी) का सबसे खतरनाक कमांडर माना जाता था। वह कई बड़े और घातक नक्सली हमलों में शामिल रहा, जिनमें 2013 का झीरम घाटी नरसंहार और 2017 का सुकमा हमला शामिल हैं। हिडमा को हाल ही में केंद्रीय समिति का सदस्य बनाया गया था और उस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। ऑपरेशन के दौरान हिडमा के अलावा अन्य प्रमुख नक्सली नेताओं के भी मारे जाने की पुष्टि हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button